गाज़ियाबाद में खुलेआम लड़की के अपहरण का प्रयास
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्कूल की सतर्कता से एक छात्रा किडनैप होने से बच गई। छात्रा को लेने एक अनजान शख्स पहुंचा। शक होने पर स्कूल ने इन्क्वायरी की तो पता चला वह कोई दूसरा है। वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया। शुक्रवार को पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह बनेंगे महाराष्ट्र के राज्यपाल
राष्ट्रीय समाज पार्टी के नेता नरेश कुमार की बेटी पीहू कनौसा कॉन्वेंट स्कूल में क्लास चार में पढ़ती है। 23 जनवरी को एक अनजान शख्स छात्रा को स्कूल लेने पहुंचा। रिसेप्शन ने जब अनजान युवक से डिस्पर्सल कार्ड मांगा तो उसने कहा कि वो घर पर भूल आया है। रिसेप्शन को शक हुआ तो उसने पीहू के पिता को फोन किया गया। बताया गया कि आपकी बेटी को कोई अनजान युवक लेने आया है। इस पर पीहू के पिता ने बताया कि किसी अन्य को नहीं भेजा गया है और वे लोग स्कूल पहुंच रहे हैं। नरेश कुमार जब तक स्कूल पहुंचते, इससे पहले युवक स्कूल से भागने में सफल रहा है। हालांकि, युवक स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रा के पिता विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वह परिवार सहित विजय नगर सेक्टर-12 में रहते हैं।
About The Author

स्वतंत्र भारत 15 अगस्त 1947 से निरंतर लखनऊ और कानपुर से प्रकाशित होने वाला हिंदी का एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। अवध की संस्कृति, लोकजीवन और इतिहास पर ध्यान देने के साथ हर मुद्दे पर निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण यह आज भी लोगों के बीच अपनी अलग पहचान रखता हैं। उत्तर-प्रदेश की राजनीति में इस पत्र का अच्छा प्रभाव है। दैनिक व्यंग्य विनोद का स्तम्भ काँव-काँव इसकी विशेषता है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List