प्रदेश की विधानसभा में शिवपाल को मिल सकती हैं बड़ा पद

प्रदेश की विधानसभा में शिवपाल को मिल सकती हैं बड़ा पद

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा हैं अखिलेश यादव अपने चाचा को बड़ा पद देने की तैयारी कर हैं सत्र शुरू होगा तो शिवपाल यादव आगे की सीटों पर बैठे नजर आ सकते हैं।

 यूपी विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस बार सदन में रामचरितमानस विवाद और जाति जनगणना के मुद्दे पर जमकर हंगामा होने के आसार हैं। इस बीच, सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी उपचुनाव में बड़ी जीत दिलाने वाले चाचा शिवपाल यादव का कद बढ़ाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि इस बार शिवपाल यादव विधानसभा में आगे की सीट पर नजर आएंगे। सपा उनको पहले ही पार्टी महासचिव बना चुकी है।

दरअसल, मंगलवार शाम अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात करने पहुंचे। दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत चली। बताया जा रहा है कि इस दौरान शिवपाल यादव के साथियों को सपा संगठन में समायोजित करने के मुद्दे पर भी बातचीत हुई। शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कई नेताओं को सपा में समायोजित करने की मांग की थी। इस पर अखिलेश ने अपनी सहमति जता दी है।

सपा प्रदेश कार्यकारिणी में हो सकता है आदित्‍य यादव का नाम
बताया यह भी जा रहा है कि जल्‍द ही सपा की प्रदेश कार्यकारिणी की लिस्‍ट भी जारी हो सकती है। इसमें शिवपाल यादव के पुत्र आदित्‍य यादव का नाम शामिल हो सकता है। दरअसल राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्‍ट जारी होने के बाद से ही आदित्‍य यादव के नाम को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में जहां शिवपाल यादव को राष्‍ट्रीय महासचिव बनाया गया वहीं तेज प्रताप यादव, धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव को सदस्‍य के तौर पर जगह दी गई है।

यह भी पढ़े :कौन हैं नन्हें लाल मिश्रा? जिनका नाम लेके स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी को घेरा

Tags:

About The Author

Swatantra Bharat Picture

स्वतंत्र भारत 15 अगस्त 1947 से निरंतर लखनऊ और कानपुर से प्रकाशित होने वाला हिंदी का एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। अवध की संस्कृति, लोकजीवन और इतिहास पर ध्यान देने के साथ हर मुद्दे पर निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण यह आज भी लोगों के बीच अपनी अलग पहचान रखता हैं। उत्तर-प्रदेश की राजनीति में इस पत्र का अच्छा प्रभाव है। दैनिक व्यंग्य विनोद का स्तम्भ काँव-काँव इसकी विशेषता है।

Related Posts

Post Comment

Comment List