मेरे कबूतर, टमाटर, रसगुल्ला Pls मान जाओ- पढ़िए गज़ब का प्रेमपत्र
भारत आज के आधुनिक युग में जी रहा हैं जहां लोग अपनी बात सोशल मिडिया जैसे ऐप पर बाते साँझा करते हैं। लोग पहले चिट्ठी के जरिए अपनी मन की बात रखते थे. ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं एक प्रेमिका ने अजब ग़जब के ख़त लिखकर कही अपनी दिल ली बात पढ़िए प्रेम पत्र
आज के आधुनिक युग में जहां फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटसएप्प एप आ गई है तो लोगों को अपना मैसेज एक जगह से दूसरे जगह भेजाना काफी आसान हो गया वहीं इससे पहले लोगों के लिए अपनी बात दूसरे के सामने रखना इतना आसान नहीं था। लोग पहले चिट्ठी के जरिए अपनी मन की बात दूसरों तक पहुंचाते थे वहीं इस बीच एक प्रेमिका की अनोखी चिट्ठी काफी वायरल हो रही है। जिसे पढ़ कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक प्रेमिका का लव लेटर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने रूठे हुए प्रेमी को अजीब अजीब नाम से कह कर उसे मनाने की कोशिश कर रही है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस लेटर में प्रेमिका लिखती है कि, 'जानू मैं तुम्हारे ऊपर शक नहीं करती. किसी लड़की को तुझसे बोलते हुए देखती हूं... ना तो दिल में दर्द होता है. बहुत ज्यादा होता है. जानू तुम किसी भी लड़की से बोला मत करो, न ही मुस्कुराया करो. जानू गलत नहीं समझ रही हूं, मैं आपको. जानू मुझे तुमसे प्यार है, इसलिए कह रही हूं. कबूतर मानो तो मान लेना.. न मानो तो तुम्हारी मर्जी और जानू तुम उनके घर बिल्कुल भी मत जाया करो, चाहे वो लड़की हो या न हो. मुन्ना, कबूतर माफ करना अगर गलत लिखा हो तो. आई लव यू, आई लव यू, आई लव यू. सॉरी मुन्ना अगर कुछ गलत लिखा हो तो मेरे कबूतर, जानू, राजा, फौजी, टमाटर, रसगुल्ला. आई मिस यू.'
प्यार से भरे इस लव लेटर को पढ़कर हर कोई मज़ेदार प्रतिक्रिया दे रहा है। बता दें कि इस लेटर को एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया हैजिसमें अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आपकी जगह होते तो इस प्रेमिका के लिए जान भी देने को तैयार हो जाते.'
एक अन्य ने लिखा कि तुमसे इतनी जान लगाने वाली GIRLFRIEND आज कल के जमाने बहुत ही कम देखने को मिलती है।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री ने शाहरुख खान के लिए कही बड़ी बात-फैंस के चेहरों पर आई खुशी
About The Author

स्वतंत्र भारत 15 अगस्त 1947 से निरंतर लखनऊ और कानपुर से प्रकाशित होने वाला हिंदी का एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। अवध की संस्कृति, लोकजीवन और इतिहास पर ध्यान देने के साथ हर मुद्दे पर निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण यह आज भी लोगों के बीच अपनी अलग पहचान रखता हैं। उत्तर-प्रदेश की राजनीति में इस पत्र का अच्छा प्रभाव है। दैनिक व्यंग्य विनोद का स्तम्भ काँव-काँव इसकी विशेषता है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List