जनता से लो,दोस्तों को दो,कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का जंतर मंतर पर प्रदर्शन
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की सदस्यों ने जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया की वो जनता से पैसा लेके अडानी को दे रहे हैं. देश में बेरोज़गारी हैं, भुखमरी हैं गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं और वो दोस्ती यारी निभा रहे हैं
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की सदस्यों ने वित्तीय अनियमितताओं और बाजार में हेराफेरी के आरोपों को लेकर केंद्र और अडाणी समूह के खिलाफ बृहस्पतिवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने मामले में जांच की मांग करते हुए नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान तख्तियां थाम रखी थीं, जिन पर लिखा था- ‘भारत कहता है, हमें भाजपा नहीं चाहिए', ‘भाजपा भूख से परेशान आबादी पर कोई रहम नहीं करती, एलपीजी सिलेंडर 1,100 रुपये हो गया है' और ‘प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी का मंत्र: जनता से छीनो, अडाणी को दो'। कई प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान सिर पर काली पट्टी बांध रखी थी, जिन पर ‘महंगाई मुक्त भारत' लिखा था।
महिला कांग्रेस प्रमुख नीता डीसूजा ने कहा, ‘‘हम इस मामले की तत्काल जांच चाहते हैं क्योंकि लोगों की गाढ़ी कमाई दांव पर है। हम इस सरकार से इस ‘जुमलेबाजी' को खत्म करने का भी अनुरोध करते हैं। उन्हें मामले से देश का ध्यान भटकाना बंद कर देना चाहिए।''
कांग्रेस ने सोमवार को देश के कई हिस्सों में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कार्यालयों के सामने जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए थे। ‘हिंडनबर्ग रिसर्च' द्वारा अडाणी समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह की कंपनियों के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई।
यह भी पढ़े : मेरे कबूतर, टमाटर, रसगुल्ला Pls मान जाओ- पढ़िए गज़ब का प्रेमपत्र
About The Author

स्वतंत्र भारत 15 अगस्त 1947 से निरंतर लखनऊ और कानपुर से प्रकाशित होने वाला हिंदी का एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। अवध की संस्कृति, लोकजीवन और इतिहास पर ध्यान देने के साथ हर मुद्दे पर निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण यह आज भी लोगों के बीच अपनी अलग पहचान रखता हैं। उत्तर-प्रदेश की राजनीति में इस पत्र का अच्छा प्रभाव है। दैनिक व्यंग्य विनोद का स्तम्भ काँव-काँव इसकी विशेषता है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List