विधायक नागेंद्र सिंह ने कार्यशाला में 10 छात्रों को किया सम्मानित 

विधायक नागेंद्र सिंह ने कार्यशाला में 10 छात्रों को किया सम्मानित 

फर्रुखाबाद ।कमालगंज क्षेत्र में बच्चों की प्रतिभा बढ़ाने के लिए नई शिक्षा नीति 2020 के तहत खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय संविलियन विद्यालय प्रांगण में हमारा आंगन हमारे बच्चे एक दिवसीय कार्यशाला के  मुख्य अतिथि विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने प्राथमिक विद्यालय रजीपुर में पहुंचकर बच्चों की हौसला अफजाई की और यहां मौजूद शिक्षकों से का की सरकार प्राथमिक शिक्षा पर पूरा ध्यान दे रही है लिहाजा आप लोगों की जिम्मेदारी है कि बच्चों को इस तरह तरह से कि आने वाली हर कंपटीशन में यह वाला सके प्राइमरी में ही शिक्षा बच्चों की बुनियाद मजबूत होना बहुत जरूरी है। बच्चों ने आए हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत तथा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की विधायक श्री सिंह ने बच्चों से निपुण ऐप के माध्यम से पढ़वाकर  देखा गया वहीं पर लक्ष्य प्राप्त कर चुके कक्षा एक के 10  बच्चों को सम्मानित भी किया।  इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री फतेह चंद राजपूत ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बाल वाटिका कार्यक्रम से आंगनवाड़ी बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा और शीघ्र ही कक्षा एक में प्रवेश लेगे इसके उपरांत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत एक दर्जन उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने स्टाल लगाए स्टाल लगाने वाले बच्चों को और अध्यापकों को सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले अध्यापकों में शिक्षिका जूही कटियार, हिमांशी कटियार, अनामिका गौतम, शिवानी राजपूत ,अंकिता चतुर्वेदी और नीलिमा रानी थी कार्यक्रम के  शिवकुमार गोयल खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद, फूल सिंह राजपूत, वीरेंद्र कुमार, विश्राम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे। 

Tags:

About The Author

Swatantra Bharat Picture

स्वतंत्र भारत 15 अगस्त 1947 से निरंतर लखनऊ और कानपुर से प्रकाशित होने वाला हिंदी का एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। अवध की संस्कृति, लोकजीवन और इतिहास पर ध्यान देने के साथ हर मुद्दे पर निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण यह आज भी लोगों के बीच अपनी अलग पहचान रखता हैं। उत्तर-प्रदेश की राजनीति में इस पत्र का अच्छा प्रभाव है। दैनिक व्यंग्य विनोद का स्तम्भ काँव-काँव इसकी विशेषता है।

Related Posts

Post Comment

Comment List