आयुष यूनिवर्सिटी के कुलपति ने किया छात्रों से किया सीधा संवाद

आयुष यूनिवर्सिटी के कुलपति ने किया छात्रों से किया सीधा संवाद

फर्रुखाबाद। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष यूनिवर्सिटी गोरखपुर के कुलपति डॉक्टर ए के सिंह ने बाबू सिंह जय सिंह आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भाऊपुर बेवर रोड फतेहगढ़ का निरीक्षण किया। उन्होंने कालेज एवं हॉस्पिटल में उपलब्ध व्यवस्थाओं उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा यहां मिले कई मरीजों से भी जानकारी की इसके बाद उन्होंने विद्यालय के ऑडिटोरियम लैब तथा आदि को भी देखा और संतुष्टि जाहिर की, उन्होंने हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या तथा मरीजों के साथ आए तामीर दारो से भी पूछताछ की तथा उपचार के बारे में जानकारी की इस पर उन्होंने ने प्रसन्नता व्यक्त की कॉलेज के सीनियर रेजिडेंट मरीजों को देखकर उनका उपचार करते हैं।

यह भी पढ़ें : विधायक नागेंद्र सिंह ने कार्यशाला में 10 छात्रों को किया सम्मानित

कुलपति श्री सिंह ने आयुर्वेदिक कॉलेज के कक्षों में जाकर भी मेडिकल कॉलेज के छात्रों का मार्गदर्शन किया तथा छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर कुलपति  बोले कि चिकित्सा व्यवसाय सेवा भाव के साथ साथ जीविकोपार्जन भी है

इस दौरान कुलपति ने धनवंतरी की के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया इस दौरान कॉलेज के चेयरमैन डॉ शैलेंद्र सिंह ने कुलपति डॉक्टर के सिंह को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास जी के ,उप प्राचार्य डॉ सुरेंद्र बिसवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा डॉक्टर शिवम चौबे डॉ कृष्णा यादव, एंटी रैगिंग स्क्वायड प्रभारी विशाल कटियार आदि मौजूद रहे

Tags:

About The Author

Swatantra Bharat Picture

स्वतंत्र भारत 15 अगस्त 1947 से निरंतर लखनऊ और कानपुर से प्रकाशित होने वाला हिंदी का एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। अवध की संस्कृति, लोकजीवन और इतिहास पर ध्यान देने के साथ हर मुद्दे पर निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण यह आज भी लोगों के बीच अपनी अलग पहचान रखता हैं। उत्तर-प्रदेश की राजनीति में इस पत्र का अच्छा प्रभाव है। दैनिक व्यंग्य विनोद का स्तम्भ काँव-काँव इसकी विशेषता है।

Related Posts

Post Comment

Comment List