जनप्रतिनिधियों ने सुना यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम
फर्रुखाबाद। यू०पी० ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2023 लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के उदबोधनों का संजीव प्रसारण एवं जिला स्तरीय निवेश कुम्भ कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः से यू०पी० ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का सजीव प्रसारण देखा गया
जिसमें कार्यक्रम में विधायक सुशील शाक्य,विधायक,नागेंद्र सिंह राठौर विधायक डॉ सुरभि,, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ताकी मौजूदगी में,एम०एस०एम०ई० विभाग के हस्ताक्षरित एम०ओ०यू० का लोकॉपण किया गया।
यह भी पढ़ें : स्काउट गाइड बीएसजी ज्ञान परीक्षा के फार्म शीघ्र जमा करें
अशोक कुमार उपाध्याय, उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जिले में 142 एमओयू धनराशि रू0 3967.58 करोड़ के हस्ताक्षरित किये गये हैं जिनमें से लगभग 21 प्रतिशत निवेश यथा रूo 794.58 करोड़ के एम०एस०एम०ई० विभाग को प्राप्त हुये है।
उन्होंने बताया कि ईज ऑफ डुईंग बिजनेश रैकिंग में जनपद को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। शासन की ओर से निर्धारित किये गये लक्ष्य के अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग ने सभी निवेशकों को धन्यवाद दिया ।
मुख्य अतिथि करते हुये हस्ताक्षरित एम० ओ०यू० को धरातल पर लाने के सम्बन्ध में प्रयास करने हेतु सभी अधिकारियों से अपेक्षा की है
फरुखाबाद को औद्योगिक वातावरण को स्वर्णिम बनाने हेतु सबके साथ मिल कर सार्थक प्रयास किये जाने हेतु अनुरोध किया गया तथा सभी को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाये दी गयी।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने सभी प्रस्तावित निवेशों को धरातल लाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिलाधिकारी ने आश्वत किया कि सभी एम०ओ०यू० को प्रथामिकता के आधार पर वास्तवित निवेश में परिवर्तित किये जाने का भरसक प्रयास किया जायेगा।
जिले मे हस्ताक्षरित किये गये एमओयू को सम्मानित किया गया तथा प्रतिनिधियों को ओ०डी०ओ०पी० प्रतीक चिन्ह भेंट किया। निवेश को बढ़ावा देने के उददेश्य से मिशन अस्पताल के सामने आवास विकास तिराह से राजकीय आई०टी०आई० तक सभी जन प्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं आई०टी०आई० के अध्यन रत्न छात्र छात्राओं के साथ रोड शो का आयोजन किया गया जिसमें सम्बन्धित विभागों ने सुसज्जित वाहन की रोड शो में प्रेरणा स्वरूप झाकियाँ सम्मिलित की गयी।
About The Author

स्वतंत्र भारत 15 अगस्त 1947 से निरंतर लखनऊ और कानपुर से प्रकाशित होने वाला हिंदी का एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। अवध की संस्कृति, लोकजीवन और इतिहास पर ध्यान देने के साथ हर मुद्दे पर निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण यह आज भी लोगों के बीच अपनी अलग पहचान रखता हैं। उत्तर-प्रदेश की राजनीति में इस पत्र का अच्छा प्रभाव है। दैनिक व्यंग्य विनोद का स्तम्भ काँव-काँव इसकी विशेषता है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List