डीएम और एसपी ने अभियोजन अधिकारियों के साथ की बैठक

डीएम और एसपी ने अभियोजन अधिकारियों के साथ की बैठक

फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व  पुलिस अधीक्षक  अशोक कुमार मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के क्षेत्राधिकारी, एवं अभियोजन अधिकारियों के साथ अभियोजन समीक्षा बैठक में जिले के विभिन्न न्यायालयों में सत्र न्यायालय से छूटे मुकदमों की उच्च न्यायालय में पैरवी करने के निर्देश दिए

जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने काकी जो केस ट्रायल पर आ चुके हैं उनमें गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा इस बात का ध्यान रखा जाए कि कोई गवाहों को डरा धमका तो नहीं रहा है उस स्थिति में गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। 

अभियोजन समीक्षा में पाया गया कि  दो मुकदमे पाकसो  तथा एक एससी एसटी एक्ट का मुकदमा सत्र न्यायालय से छूट गया है इन तीनों की अपील राज्य की ओर से उच्च न्यायालय में की जाएगी, बताते चलें कि पुलिस और अभियोजन की ओर से की जा रही पैरवी में न्यायालय से सजा का प्रतिशत बढ़ा है

बैठक में अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद प्रजापति, डीजीसी क्रिमिनल सुरेश गंगवार वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी जिले के सभी क्षेत्राधिकारी पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। 

Tags:

About The Author

Swatantra Bharat Picture

स्वतंत्र भारत 15 अगस्त 1947 से निरंतर लखनऊ और कानपुर से प्रकाशित होने वाला हिंदी का एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। अवध की संस्कृति, लोकजीवन और इतिहास पर ध्यान देने के साथ हर मुद्दे पर निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण यह आज भी लोगों के बीच अपनी अलग पहचान रखता हैं। उत्तर-प्रदेश की राजनीति में इस पत्र का अच्छा प्रभाव है। दैनिक व्यंग्य विनोद का स्तम्भ काँव-काँव इसकी विशेषता है।

Related Posts

Post Comment

Comment List