वैलेंटाइन्स डे मनाने को लेकर पत्नी ने फोड़ा पति का सिर 

वैलेंटाइन्स डे मनाने को लेकर पत्नी ने फोड़ा पति का सिर 

कोलकाता: आज पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। हर जगह प्रेमी जोड़े प्रेम के मूड में हैं। वहीं वैलेंटाइन्स डे मनाने को लेकर पश्चिम बंगाल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। वेलेंटाइन डे मनाने के लिए के पत्नी ने पति से 15 हजार रुपए मांगे। लेकिन पति इतने पैसे नहीं दे सका तो पत्नी ने कांच के ग्लास से मारकर पति का सिर फोड़ दिया। पीड़ित पति के सिर में 6 टांके लगे हैं। मामला कोलकाता के नरेंद्रपुर इलाके का है। नरेंद्रपुर के निवासी अजीत चौधरी ने पत्नी मामोनी पर सिर फोड़ने, 15 हजार रुपए छीनने और गाड़ी की चाबियों को लेने का आरोप लगाया है। इस घटना में पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ नरेंद्रपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।पीड़ित अजीत चौधरी की शिकायत में मामोनी के पिता अचिंत मंडल भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: चक्रवात गैब्रियल के कारण न्यूजीलैंड में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित 

पत्नी मांग रही थी 15 हजार रुपये
नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के गरिया सबुज संघ निवासी अजीत चौधरी ने बताया कि वैलेंटाइन डे है, इसलिए सोमवार को पत्नी ने उनसे 15 हजार रुपये की मांग की। इस पर अजीत ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं है। अजीत ने मामोनी ने पैसे देने से मना कर दिया। उसी के बाद पत्नी मामोनी भड़क गई और कांच के गिलास से अजीत के सिर पर दे मारा। बस क्या था गिलास सीधा अजीत के सिर पर लगा। सिर फूट गया और खून बहने लगा। लहूलुहान अवस्था में पड़ोसियों ने उसे छुड़ाया और अस्पताल ले गए। सिर पर 6 टांके लगे हैं। पड़ोसियों और पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, शादी के बाद से ही उसकी पत्नी अजीत के साथ मारपीट करती थी।

8 साल पहले की थी लव मैरिज
अजीत चौधरी ने बताया कि 8 साल अजीत और मामनी के बीच प्यार हुआ। दोनों ने शादी कर ली। इनका एक 7 साल का बेटा भी है। मामनी देवी ने सोमवार को पति से 15,000 रुपये मांगे। पति के बार-बार इन्कार करने पर पत्नी झगड़ने लगी। मामोनी ने पति को कांच की गिलास से मार कर उससे 15 हजार रुपए छीन लिए। पीड़ित अजीत ने कहा, 'मेरी पत्नी पिछले आठ साल से मारपीट करती आ रही है। मेरा सात साल का बच्चा है। पड़ोसियों ने मुझे बचाया और अस्पताल ले गए। तब मैं बच पाया हूं।'

Tags:

About The Author

Swatantra Bharat Picture

स्वतंत्र भारत 15 अगस्त 1947 से निरंतर लखनऊ और कानपुर से प्रकाशित होने वाला हिंदी का एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। अवध की संस्कृति, लोकजीवन और इतिहास पर ध्यान देने के साथ हर मुद्दे पर निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण यह आज भी लोगों के बीच अपनी अलग पहचान रखता हैं। उत्तर-प्रदेश की राजनीति में इस पत्र का अच्छा प्रभाव है। दैनिक व्यंग्य विनोद का स्तम्भ काँव-काँव इसकी विशेषता है।

Related Posts

Post Comment

Comment List