मुसलमानों को देश छोड़ने की धमकी दे रहे धीरेंद्र शास्त्री
बरेली। बागेश्वर धाम छतरपुर के धीरेंद्र शास्त्री भारत के मुसलमानों को पासपोर्ट बनवाने और देश छोड़कर पाकिस्तान चले जाने की धमकी दे रहे हैं। इससे पहले वह टोपी वालों को सनातनी बनाने की बात कह चुके हैं और मुसलमानों को सुधर जाने की भी सलाह दे चुके हैं। बाबा इन बातों से देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं। यह कहना दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का है।
बरेलवी मौलाना ने कहा कि अखंड भारत 1947 में टूट चुका है तो क्या फिर धीरेंद्र शास्त्री भारत को दोबारा तोड़ने के कगार पर ले जाना चाहते हैं? जिन लोगों को पाकिस्तान जाना था वो पाकिस्तान जा चुके और जिन लोगों को भारत पसंद था और यहां की सरजमीं से प्रेम करते थे वो यहीं रुक गये। ये बहस 75 साल पहले ही खत्म हो चुकी है। अब दोबारा बंटवारे की बहस करना फिजूल है और देश के वातावरण को खराब करने और नफरत फैलाने वाली है।
यह भी पढ़ें : गिरफ्तारी के लिए पूर्व पीएम इमरान के आवास पहुंची पुलिस
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि बाबा की बातें देश हित में नहीं है, मुसलमानो को देश छोड़ने की धमकी देने से कट्टरपंथी विचार धारा रखने वाले लोगों को और प्रतिबंधित सिमी व पीएफआइ जैसे संगठनों को देश विरोधी गतिविधियां करने के लिए मौका मिल जायेगा और उन संगठनो और उन व्यक्तियों को बहुत नुक्सान होगा जो देश की तरक्की, सदभाव और अमन व शांति के लिए कार्य कर रहे हैं।
मौलाना बरेलवी ने कहा कि मुसलमान बागेश्वर धाम आश्रम के किसी भी कार्यक्रम में भाग न लें और न ही बाबा और उनकी संस्था से किसी तरह का कोई ताल्लुक रखें। बाबा के कार्यक्रमो में जाना और उनके भाषणो को सुनना ईमान को कमजोर करना है, इसलिए कोई भी मुसलमान बाबा के कार्यक्रमो में शिरकत न करे।
About The Author

स्वतंत्र भारत 15 अगस्त 1947 से निरंतर लखनऊ और कानपुर से प्रकाशित होने वाला हिंदी का एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। अवध की संस्कृति, लोकजीवन और इतिहास पर ध्यान देने के साथ हर मुद्दे पर निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण यह आज भी लोगों के बीच अपनी अलग पहचान रखता हैं। उत्तर-प्रदेश की राजनीति में इस पत्र का अच्छा प्रभाव है। दैनिक व्यंग्य विनोद का स्तम्भ काँव-काँव इसकी विशेषता है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List