सामान्य शिक्षकों की तरह 60 की उम्र तक सेवाएं दे सकेंगे शिक्षामित्र
लखनऊ: यूपी के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्र सामान्य शिक्षकों की तरह ही अब 60 साल की उम्र तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे. प्रदेश सरकार ने सामान्य शिक्षकों की तरह ही शिक्षामित्रों के रिटायरमेंट की आयुसीमा बढ़ाकर 60 साल कर दी है. इसका लाभ प्रदेश के 1.46 लाख शिक्षामित्रों को मिलेगा. हालांकि पूर्व की तरह हर साल नवीनीकरण किया प्रक्रिया जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें ; अब मात्र 6 मिनट में पूरी होगी वैष्णो देवी यात्रा
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने बताया कि शिक्षामित्रों की संविदा आधारित सेवाएं उनकी 60 वर्ष की आयु होते ही खुद समाप्त जाएगी. उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों के संबंध में शिक्षामित्र योजना क्रियान्वयन से संबंधित पूर्व में जारी शासनादेशों को इस सीमा तक संशोधित समझा जाए.
गौरतलब है कि 1999 में शिक्षकों की कमी को देखते हुए प्राथमिक स्कूलों में शिक्षामित्रों की नियुक्ति शुरू की गई थी. हर 11 महीने के बाद उनके संविदा का नवीनीकरण किया जाता है. मौजूदा समय में 1.46 लाख शिक्षामित्र प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में तैनात हैं. उन्हें मानदेय के रूप में 10000 हजार रुपये मासिक दिया जाता है.
About The Author

स्वतंत्र भारत 15 अगस्त 1947 से निरंतर लखनऊ और कानपुर से प्रकाशित होने वाला हिंदी का एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। अवध की संस्कृति, लोकजीवन और इतिहास पर ध्यान देने के साथ हर मुद्दे पर निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण यह आज भी लोगों के बीच अपनी अलग पहचान रखता हैं। उत्तर-प्रदेश की राजनीति में इस पत्र का अच्छा प्रभाव है। दैनिक व्यंग्य विनोद का स्तम्भ काँव-काँव इसकी विशेषता है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List