शिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन को 2 किमी लंबी कतार

शिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन को 2 किमी लंबी कतार


वाराणसी।भगवान शंकर के विवाह के उत्सव के महापर्व महाशिवरात्रि की धूम है. महाशिवरात्रि पर भगवान भोले का प्रिय शहर बनारस का कोना-कोना हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा. देर रात से ही नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए शिव भक्तों की कतार लगी रही और भक्त गंगा जल, बेलपत्र, दूध लेकर बाबा धाम पहुंच उनका जलाभिषेक किया.

अब्दुल्ला आजम से छिना गया वोट देने का अधिकार

बाबा के दर्शन को 2 किलोमीटर लंबी कतार देखने को मिली. भोर में मंगला आरती के बाद जब बाबा के कपाट खुले तो पूरा धाम महादेव के जयकारों से गूंज उठा. भक्त झांकी दर्शन के साथ ही दूर से ही उनका जलाभिषेक कर निहाल हो गए. मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि पूरे दिन में करीब 5 से 6 लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन करेंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उधर दूसरी तरफ श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए धाम से लेकर सड़क पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी रहें. रेड कार्पेट पर चलकर भक्त बाबा के धाम पहुंचें और उनका जलाभिषेक किया. बताते चलें कि भक्तों के सहूलियत के लिए मंदिर न्यास ने 200 अफसर और कर्मचारियों के अलावा वालंटियर्स को भी काम पर लगाया है.

व्यवस्था की श्रद्धालुओं ने की तारीफ
बाबा के दर्शन करने आई ज्योति ने बताया कि मंदिर में इस बार दर्शन पूजन की व्यवस्था बेहद अच्छी है और उन्होंने अच्छे से बाबा का दर्शन किया है. दिल्ली से सुनील कुमार ने बताया कि मंदिर प्रशासन की व्यवस्था और साफ सफाई इस बार बेहतर दिखी और भक्त भी आराम से दर्शन करतें है.

Tags:

About The Author

Swatantra Bharat Picture

स्वतंत्र भारत 15 अगस्त 1947 से निरंतर लखनऊ और कानपुर से प्रकाशित होने वाला हिंदी का एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। अवध की संस्कृति, लोकजीवन और इतिहास पर ध्यान देने के साथ हर मुद्दे पर निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण यह आज भी लोगों के बीच अपनी अलग पहचान रखता हैं। उत्तर-प्रदेश की राजनीति में इस पत्र का अच्छा प्रभाव है। दैनिक व्यंग्य विनोद का स्तम्भ काँव-काँव इसकी विशेषता है।

Related Posts

Post Comment

Comment List