महाशिवरात्रि पर संगम में लगी आस्था की डुबकी 

महाशिवरात्रि पर संगम में लगी आस्था की डुबकी 

प्रयागराज. संगम की रेती पर लगे माघ मेले के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि के मौके पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ की कामना कर रहे हैं. इसके साथ ही संगम से जल लेकर शिवालयों में जलाभिषेक भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : शिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन को 2 किमी लंबी कतार

संगम नगरी के शिवालयों में भी महाशिवरात्रि को पर्व को देखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं. माघ मेले के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि को लेकर स्नान घाटों पर खास इंतजाम किया गया है. डीप वाटर बैरीकेटिंग के साथ ही जल पुलिस और गोताखोर लगाए गए हैं. पूरे मेला क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग का भी प्रबंध किया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है, ताकि सुरक्षा में कोई चूक ना हो. माघ मेले के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि के साथ ही 2023 में आयोजित हुए माघ मेले का भीऔपचारिक समापन हो जाएगा. मेला प्रशासन को आज आठ से 10 लाख श्रद्धालुओं के संगम में आस्था की डुबकी लगाने का अनुमान है.

महाशिवरात्रि को लेकर संत परमहंस आश्रम अमेठी के पीठाधीश्वर श्री योगी मोनी महाराज ने कहा है कि यह विशेष अनुष्ठान है और इस बार धर्म रक्षा के लिए विशेष संयोग भी बन रहा है. महाशिवरात्रि के पर्व पर दक्षिणमुखी पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करने से राष्ट्र की रक्षा होती है आतंकवाद का नाश होता है.

Tags:

About The Author

Swatantra Bharat Picture

स्वतंत्र भारत 15 अगस्त 1947 से निरंतर लखनऊ और कानपुर से प्रकाशित होने वाला हिंदी का एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। अवध की संस्कृति, लोकजीवन और इतिहास पर ध्यान देने के साथ हर मुद्दे पर निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण यह आज भी लोगों के बीच अपनी अलग पहचान रखता हैं। उत्तर-प्रदेश की राजनीति में इस पत्र का अच्छा प्रभाव है। दैनिक व्यंग्य विनोद का स्तम्भ काँव-काँव इसकी विशेषता है।

Related Posts

Post Comment

Comment List