दिग्गज कलाकार शाहनवाज प्रधान का निधन

दिग्गज कलाकार शाहनवाज प्रधान का निधन

नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। एक और दिग्गज कलाकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।Mirzapur, 'द फैमिली मैन' और 'खुदा हाफिज'  में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाले एक्टर शाहनवाज प्रधानका 56 की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। बता दें कि शाहनवाज एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए थे, इसी दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ था। इसी के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन लाख कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। शाहनवाज प्रधान का अंतिम संस्कार 18 फरवरी यानी आज होगा। शाहनवाज के निधन के बाद सोशल मीडिया पर  स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यशपाल ने लिखा भावुक नोट    
एक्टर यशपाल शर्मा ने शाहनवाज प्रधान के निधन पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए बताया उनकी मौत कैसे हुई। कैसे इतने सारे अभिनेताओं के सामने शाहनवाज की हालत बिगड़ी। यशपाल ने लिखा, 'आज मुंबई में ये प्रोग्राम अटेंड किया… बड़ा अच्छा चल रहा था सब… Ridz Dime Darrell जी का और सैंकड़ों कलाकार मौजूद थे, लेकिन बीच में ही अवार्ड लेने के थोड़ी देर बाद हमारे प्रिय कलाकार शाहनवाज को कुछ अटैक आया… सारा प्रोग्राम रुक गया सब लोगों और डॉक्टर की हेल्प से उन्हें जल्दी उठा कर नीचे गाड़ी में बैठा कर 'कोकिला बेन हॉस्पिटल' जो सबसे नजदीक था ले जाया गया, लेकिन कोई उन्हें बचा नहीं सका वो चले गए…. ये है हमारी जिंदगी का कड़वा सत्य… इंसान किन घमंडों में जीता है और जीवन क्या है… खैर प्रोग्राम ठीक से खत्म हुआ पर एक जीवन चला गया… इतने सारे कलाकार एक जगह इकट्ठा थे और हमारी आंखों के सामने एक जीवन खत्म हो गया… कुछ खाली-खाली  सा लग रहा है… रीटा जी को सलाम इतने लोग एक जगह मिले पर एक इंसान चला गया ये दुःख जिंदगी भर सालता रहेगा… भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को हिम्मत दे …।'

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर संगम में लगी आस्था की डुबकी

Tags:

About The Author

Swatantra Bharat Picture

स्वतंत्र भारत 15 अगस्त 1947 से निरंतर लखनऊ और कानपुर से प्रकाशित होने वाला हिंदी का एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। अवध की संस्कृति, लोकजीवन और इतिहास पर ध्यान देने के साथ हर मुद्दे पर निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण यह आज भी लोगों के बीच अपनी अलग पहचान रखता हैं। उत्तर-प्रदेश की राजनीति में इस पत्र का अच्छा प्रभाव है। दैनिक व्यंग्य विनोद का स्तम्भ काँव-काँव इसकी विशेषता है।

Related Posts

Post Comment

Comment List