टीम इंडिया ने दिल्ली में लहराया विजयी परचम

टीम इंडिया ने दिल्ली में लहराया विजयी परचम

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने सिर्फ तीन दिन में ही अरुण जेटली स्टेडियम में जीत का झंडा गाड़ दिया। रविंद्र जडेजा (42 रन पर 7 विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 114 रन ही सिमट गई। जवाब में भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 115 रन का टारगेट पा लिया। इस शानदार जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेजबानों के पास 2-0 की अजेय लीड भी हो गई। इससे पहले भारत ने नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट भी तीन दिन में ही जीता था। अब लगातार दूसरे मैच में कंगारू बल्लेबाज अपने स्पिनर्स के आगे घुटने टेकते नजर आए। सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत
टेस्ट फॉर्मेट में भारत की यह ऑस्ट्रेलिया पर 32वीं जीत थी। इसी के साथ किसी एक टीम के खिलाफ यह सबसे ज्यादा जीत हो गई। इंग्लैंड के विरुद्ध 31 तो श्रीलंका के खिलाफ भारतीय धुरंधरों ने 22 मैच जीते हैं।

इन वजहों से यादगार रहा दिल्ली टेस्ट
अब तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम टॉप पर पहुंच चुकी है। टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 100वीं जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 32वीं टेस्ट जीत थी, जो एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने विनिंग शॉट लगाकर मुकाबले को यादगार बनाया।

अब ऐसा है WTC का पॉइंट्स टेबल
17 मैच में 10 जीत और 4 ड्रॉ के साथ ऑस्ट्रेलिया 136 अंक लेकर टॉप पर है। अब भारत ने भी 10वां मैच जीत लिया है। 16 मुकाबलों में 2 ड्रॉ के साथ टीम इंडिया के फिलहाल 123 पॉइंट्स है और वह दूसरी पोजिशन पर है। अगर यहां से भारत ऑस्ट्रेलिया को तीन मैच में हराएगा तो उसका WTC फाइनल क्वालिफिकेशन पक्का हो जाएगा।

पहली पारी में दोहराया गया इतिहास
भारतीय टीम पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 263 के जवाब में 262 पर पर सिमट गई थी। इस सदी में अभी तक सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ था जब किसी मेहमान टीम ने भारत के खिलाफ पहली इनिंग्स में 300 से भी कम रन बनाने के बावूजद भारत के खिलाफ बढ़त लेने में कामयाब रही थी। साल 2017 में पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऐसा किया था और इसी टीम ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में एक रन की बढ़त के साथ अपने इतिहास को दोहरा दिया।

Tags:

About The Author

Swatantra Bharat Picture

स्वतंत्र भारत 15 अगस्त 1947 से निरंतर लखनऊ और कानपुर से प्रकाशित होने वाला हिंदी का एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। अवध की संस्कृति, लोकजीवन और इतिहास पर ध्यान देने के साथ हर मुद्दे पर निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण यह आज भी लोगों के बीच अपनी अलग पहचान रखता हैं। उत्तर-प्रदेश की राजनीति में इस पत्र का अच्छा प्रभाव है। दैनिक व्यंग्य विनोद का स्तम्भ काँव-काँव इसकी विशेषता है।

Related Posts

Post Comment

Comment List