आलू बेचने वाले कोल्ड मालिक के खिलाफ तहसील परिसर में धरना

आलू बेचने वाले कोल्ड मालिक के खिलाफ तहसील परिसर में धरना

फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन भानु के किसानों ने आज थानाध्यक्ष अमृतसर की कार्यशैली तथा समृद्धि कोल्ड स्टोरेज के मालिक प्रकाश बाबू कनौजिया के खिलाफ किसानों ने पहले अमृतपुर में अमृतपुर तहसील में धरना दिया उसके बाद जब एसडीएम ने किसानों की नहीं सुनी तो उन्होंने ताले डालकर जोरदार प्रदर्शन किया है

अमृतपुर तहसील मे दोपहर 12 बजे के लगभग भानू गुट के प्रदेश महासचिव संजय सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह 
जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमंवशी समेत  आधा सैकड़ा कार्य कर्ताओ के साथ तहसील अमृतपुर मे दाखिल हुए आते आते ही नारे बाजी करने लगे कहा कि राजेपुर एसओ की अन्याय पूर्ण कार्य शैली के कारण आज तहसील मुख्यालय पर मुझे यह सब करने को मजबूर होना पड़ा और कहा कि समृद्धि कोल्ड स्टोरेज के मालिक प्रकाश बाबू कनौजिया ने काश्तकारो का तमाम आलू बेचकर रूपए हजम कर लिए हैं
शिकायतों के बावजूद तमाम शिकायतों के बावजूद इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई इसके साथ ही थानाध्यक्ष अमृतपुर जातीय विद्वेष भावना से एक विशेष जाति के लोगों से सवर्णों की जमीन पर कब्जा करवा रहे हैं और जब कोई शिकायत करता है तो उल्टे एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहे हैं 

थानाध्यक्ष राजेपुर का कहना है कि यदि कोई ऊंची जाति का तीखी आवाज में बात करें उसके खिलाफ  एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करो यह आदेश बड़े साहब के है। थाना अध्यक्ष की इस धमकी से ग्रामीण दहशत जदा और भयभीत हैं

इससे भयभीत दर्जनों की संख्या में लोगों ने किसान यूनियन को अपना दुखड़ा सुनाया फिर किसान यूनियन के नेताओं ने एसडीएम को अपनी बात बतानी चाहिए जिसे उन्होंने अनसुनी कर दी इसके बाद किसान यूनियन के नेताओं का धैर्य जवाब दे गया फिर कार्यकर्ताओं ने तहसील में ताला डाल दिया

 महापंचायत के दौरान एडीएम फर्रुखाबाद ने कहा था इस बर्ष इस कोल्ड का रिन्यूअल नही करेंगे उसके बाद भी कोल्ड धडल्ले से चला रहा है या तो कोल्ड मलिक के खिलाफ कार्रवाई करे नही तो हम लोग कोल्ड मे ताला डालने को बाध्य होगे 

खण्ड विकास अधिकारी राजेपुर कौशल गुप्ता के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है ।आवासो मे बीडीओ खुलेआम वसूली मे कर रहे है नेताओं ने बीडीओ के खिलाफ ना होने पर कड़ी नाराजगी जताई है  ।

उदयपुर निवासी अवधेश सिंह ने बताया कि मेरी घर की जमीन पर एसओ राजेपुर सत्य प्रकाश हरिजन लोगो को कब्जा करवा रहे है  जब मैं फरियाद लेकर थाना जाता हूँ तो कहते है 376 व हरिजन एक्ट मे मुकद्दमा लिख देगे तुम्हारे खिलाफ पीड़ित अवधेश सिंह ने सीओ अमृतपुर व एसडीएम अमृतपुर से ऐसी ही फरियाद की है सीओ अमृतपुर रविंद्र राय ने अवधेश सिंह से कहा कि उन लोगो के खिलाफ आज ही तहरीर दो मै मुकद्दमा लिखूगा ।

एसबीएम अमृतपुर पदम सिंह ने सबलपुर कंचनपुर की जमीन की पैमाइश के लिए राजस्व विभाग की एक टीम गठित कर दी है।


बताते चलें कि किसानों का लाखों रुपए का आलू बेचने वाले कोल्ड स्टोरेज मालिक प्रकाश बाबू कनौजिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें राजेपुर पुलिस आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है इस संबंध में सीओ अमृतपुर रविंद्र राय ने बताया कि इस मामले में पुलिस न्यायालय में पुरजोर पैरवी करेगी।

Tags:

About The Author

Swatantra Bharat Picture

स्वतंत्र भारत 15 अगस्त 1947 से निरंतर लखनऊ और कानपुर से प्रकाशित होने वाला हिंदी का एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। अवध की संस्कृति, लोकजीवन और इतिहास पर ध्यान देने के साथ हर मुद्दे पर निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण यह आज भी लोगों के बीच अपनी अलग पहचान रखता हैं। उत्तर-प्रदेश की राजनीति में इस पत्र का अच्छा प्रभाव है। दैनिक व्यंग्य विनोद का स्तम्भ काँव-काँव इसकी विशेषता है।

Related Posts

Post Comment

Comment List